Uncategorizedउत्तरप्रदेशराजनीति

लोक सभा के चुनाव के तारीखों का एलान, सात चरणों में होंगे मतदान,

चार जून को आयेंगे नतीजे |

UP Khabar Express

नई दिल्ली :  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहाकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा… इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे जहां आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। पार्टी ने अब तक यूपी में 51 कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। पांच सीटें सहयोगियों को दी है। सपा ने 36 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बसपा भी एक दर्जन सीटों पर नाम घोषित कर चुकी है। कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन नाम किसी का घोषित नहीं हुआ है।

पहले चरण में 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत
दूसरे चरण में 8 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान
अमरोहा, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा
तीसरे चरण में 10 सीटों पर 7 मई को पड़ेंगे वोट
संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली,
चौथे चरण में 13 सीटों पर 13 मई को वोटिंग
शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर,
अकबरपुर, बहराइच
पांचवें चरण में 14 सीटों पर 20 मई को वोटिंग
मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद,
कैसरगंज, गोंडा,
छठे चरण में 14 सीटों पर 25 मई को वोटिंग
सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC),
आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
सातवेंचरण में 13 सीटों पर एक जून को मतदान
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर , देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर,

सातवे चरण के बाद मतदान समाप्त हो जायेंगे और चार जून 2024 को सभी चरणों के मतदान का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा | उसके बाद नयी सरकार  का गठन होगा |

 


UP Khabar Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *