उत्तरप्रदेशराजनीति

मुंबई रैली मे बीजेपी पर भड़के राहुल गांधी,

'भारत मोहब्बत का देश, BJP फैलाती है नफरत,

UP Khabar Express

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुंबई में समापन हो गया है. राहुल गांधी ने रविवार सुबह दक्षिण मुंबई में महात्मा गांधी के घर मणिभवन से ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ निकाली. इस दौरान प्रियंका गांधी और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी भी शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का कोई आधार होना चाहिए. इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है.

बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन शनिवार को हो गया था. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा था कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज (शनिवार को) समापन है,लेकिन यह अंत नहीं, न्याय की लड़ाई का आरंभ है. यात्रा के दौरान मैंने हर वर्ग के साथ हो रहे भयंकर अन्याय और उत्पीड़न को बहुत करीब से जाना और समझा. मैं देशवासियों की उम्मीदों भरी आंखों में छिपे छोटे-छोटे सपनों को अपने साथ लेकर जा रहा हूं.

राहुल ने कहा कि इस यात्रा से मेरा विश्वास और दृढ़ हुआ कि देश की पहली ज़रूरत न्याय है और हर वर्ग को समर्पित कांग्रेस के 5 न्याय ही संकटकाल से गुज़र रहे भारत की संजीवनी है. चुनाव का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस के सभी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, अब चैन से तभी बैठना, जब अन्याय का पर्याय बन चुकी इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देना.


UP Khabar Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *